- पुरानी पेंशन बहाली और शिक्षामित्रों के समर्थन को स...
- प्रवक्ता (पीजीटी) 2016 अंग्रेजी विषय का संशोधित अं...
- 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण की मांग को लेकर अनशन...
- सूचनार्थ प्रेषित:- मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य में ...
- गोरखपुर :बेसिक विद्यालयों हेतु जनपदीय वार्षिक अवका...
भर्ती शुरु करने के बाद निरस्त किया
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से 29 अक्तूबर
को टीजीटी एवं प्रवक्ता के 15508 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई थी।
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद चयन बोर्ड ने चार वर्ष बाद घोषित पदों
पर भी रोक लगा दी। चयन बोर्ड ने दिसंबर तक नई भर्ती घोषित करने का
आश्वासन दिया था।
चयन बोर्ड ने कम कर दिए 25 हजार पद
प्रदेश के जिला विद्यालय निशीक्षकों की ओर से मिले अधियाचन में चयन बोर्ड
को 40 हजार पद मिले थे। इसके बाद भी अक्तूबर में चयन बोर्ड ने 25 हजार
पद कम करके मात्र 15 हजार पदों पर भर्ती घोषित की। अब उस भर्ती को
भी निरस्त कर चयन बोर्ड अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफी कर रहा है।
प्रधानाचार्य के 599 पदों पर सात साल से इंटरव्यू नहीं
2013 में विज्ञापित प्रधानाचार्य के 599 पदों के लिए आवेदन करने वाले
अभ्यर्थी बिना इंटरव्यू के ही रिटायर हो रहे हैं। चयन बोर्ड की ओर से
2013 में विज्ञापित पदों के लिए इंटरव्यू की कोई तैयारी नहीं है। माध्यमिक
विद्यालयों में 2011 से लंबित चयन प्रक्रिया पूर्ण कराने, वर्ष 2013 के
विज्ञापन का साक्षात्कार प्रारंभ कराने तथा प्रधानाचार्य पदों के लिए नया
विज्ञापन निकालने की मांग की।