डोभी। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार की देर शाम अभिनव प्राथमिक विद्यालय चंदवक का निरीक्षण किया। विद्यालय पसिर की साफ सपाई, फूल पौधे, रंगरोगन, शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था देख उन्होेंने प्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरान मं त्री ने कहा कि दिल्ली सरकार के शि क्षा मंत्री जो अपने विद्यालयों की तारीफ करते हैं उन्हें यूपी के विद्यालयों को देखना चाहिए। दिल्ली में जितने विद्यालय हैं उतने विद्यालय तो यूपी के एक मंडल में ही है।
उन्होंने यहां प्राथमिक विद्यालय के भवन, दीवारों पर की गई चित्रकारी,कक्षाओं में पठन पाठन से संबंधित चित्रण, पुस्तकालय, ऑफिस ,छात्र-छात्राओं के भोजन करने की व्यवस्था, शौचालय, साफ सफाई का विधिवत अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने पठन-पाठन, छात्र-छात्राओं की संख्या, अभिभावकों से संवाद, सुचारु शिक्षण व्यवस्था में आने वाली समस्या इत्यादि के संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ डोभी के अध्यक्ष आलोक रघुवंशी से जानकारी ली । उन्होंने कहा कि यह विद्यालय वाकई अभिनव विद्यालय के मानक को पूरा करता है । प्रदेश सरकार प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए प्रयत्नशील है। आने वाले समय में यहां के प्राथमिक विद्यालय शिक्षा के मामले में उच्च मानदंड को पूरा करेंगे। इस दौरान बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी, वाराणसी के बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह भी मौजूद थे। इससे पूर्व विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर प्रधानाध्यापक आलोक रघुवंशी, प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री संतोष सिंह,अध्यापक संजय सिंह, सुभाष सिंह, राम सबद सिंह, सर्वेश कुमार, अजय सिंह, सतीश यादव, संजय दुबे ने माल्यार्पण कर बेसिक शिक्षा मंत्री का स्वागत किया।
Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://ift.tt/3a33ppW