कानपुर। सरकार के पांच साल संविदा नौकरी के निर्णय पर युवा छात्र पूरी तरह से आंदोलन के मूड में आ गये है। छात्रों का कहना है कि पहले ही नौकरियों का पता नहीं है। जो एग्जाम पूर्व में हुए थे उनके भी परिणाम काफी से लटके है उसमें सरकार का यह निर्णय कहीं न कहीं भ्रष्टाचार को बढावा देने का काम करेगा।
सरकार के इस निर्णय के खिलाफ आज मंगलवार को छात्रों का समूह सीएम के नाम ज्ञापन लेकर डीएम से मिला। इसके बाद समूह में एकत्र हुए शारदा नगर के छात्र भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सुनील बजाज से मिले और अपनी मांगों को रखा। बजाज ने कहा कि आपकी मांग को सीएम तक रखा जायेगा। भार्तियों में इस निर्णय के बाद बेरोजगारों में गुस्सा है। 69 हजार शिक्षक भर्ती में चयनित युवाओं कहा कि अभी नौकरी का पता नही है, लेकिन सरकार प्रतिदिन नये नियम कानून बनाकर स्थितियां गंभीर कर रही है। युवाओं ने कहा कि भर्ती में पांच साल की संविदा लागू होते ही हरसाल नौकरी जाने के डर से चयनित युवा भ्रष्टाचार के शिकार होंगे।