यूपी बेसिक शिक्षक अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण 2019-20
UP Basic Education Mutual Transfer 2019-20
पारस्परिक स्थानान्तरण (Mutual Transfer) हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
1. कृपया अपना मोबाइल और ईमेल जांच लें। रजिस्ट्रेशन के उपरांत आपको इसी पे जानकारी दी जाएगी।
2. रजिस्ट्रेशन के पश्चात आपको एक आवेदन संख्या प्राप्त होगी, कृपया इसे सुरक्षित रखें।
3. किसी प्रकार की त्रुटि को ठीक करने या अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए आवेदन संख्या का होना अनिवार्य होगा।
5. किसी प्रकार की त्रुटि सुधार (Correction) या अपनी वर्तमान स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
1. इस पोर्टल पे रजिस्ट्रेशन के पश्चात म्यूच्यूअल अध्यापक/अध्यापिका की जानकारी SMS/ईमेल तथा इस पोर्टल पर उपलब्ध होगी।
2. आप को अपने म्यूच्यूअल अध्यापक/अध्यापिका के साथ आपसी सहमति का सपथ पत्र तैयार करना होगा।
3. आपसी सहमति का सपथ पत्र प्राप्त करने के पश्चात दोनों अध्यापको को अनिवार्य रूप से upbasiceduparishad.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
4. अधिक जानकारी के लिए शाशनादेश संख्या २०२४/६८-५-२०१९-८१०/२०१७ टी सी का पॉइंट १४ देखिए, तथा support@upbasiceduparishad.co.in पर संपर्क कर सकते हैं।
◆ यहाँ क्लिक करके अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु करें ऑनलाइन आवेदन।
